भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के विशिष्ट पदों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर की अधिकारी डॉ. बुशरा अलवेरा ने स्वागत भाषण दिया। डाक्टर बुशरा ने अपने भाषण में विशेष तौर से छात्राओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार शुक्ला ने सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट के कार्यों को सराहा और सशस्त्र बल में भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कैडेट स्वाति मौर्या को सीनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट प्रज्ञा जयसवाल को अंडर ऑफिसर, कीर्ति कनौजिया, कविता यादव, कैडेट एलिज़ा शेख को सार्जेंट की उपाधि दी गई। इसके अतिरिक्त अनुराधा शर्मा व शालिनी शर्मा को कॉर्पाेरल और अश्मिता सिंह, अंजना सिंह और कृष्टि सिंह लांस कॉर्पाेरल की पदवी दी गई। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के शिक्षक़, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही