आंगनवाड़ी केंद्र नौनिहालों के विकास का प्रमुख माध्यमः नीरज शाही

देवरिया (नागरिक सत्ता)। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने विधानसभा बरहज के अंतर्गत भलुअनी विकासखंड के ग्राम बरडीहा नथमल में आज आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से नौनिहालों के विकास मार्ग प्रशस्त किया है। आज प्रदेश में कार्यरत लगभग 1.89 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों की मद्द से नौनिहालों के लिए पुष्टाहार वितरण सहित शिक्षा का माध्यम विकसित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र बाल विकास और वृद्धि में सहायता प्रदान करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आंगनवाड़ी द्वारा अनुपूरक आहार, टीकाकरण स्वास्थ्य जाँच और आगे अस्पतालों को भेजना, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए विद्यालय पूर्व शिक्षा जैसे कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।

श्री शाही ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता जिस केंद्र पर कार्य कर रही हैं उस गाँव के अपने क्षेत्र में परिवारों के साथ संपर्क बनाकर स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और उसकी आवश्यकताओं, नौनिहालों के पोषक सामग्री एवं उनकी शिक्षा को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आंगनवाड़ी केंद्र प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने ग्राम वासियों से आह्वान किया कि अपने नौनिहालों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से उनके उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। 

कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, ग्राम प्रधान प्रियंका गुप्ता, गणेश गुप्ता सीडीपीओ भलुअनी, रिचा पांडे सेकेटरी, संजीव गुप्ता रोजगार सेवक, नीतू सिंह प्रधानाध्यापक, प्रियव्रत सिंह आंगनबाड़ी सेवक, गीता सिंह पंचायत सहायक, काजल कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, नवीन यादव, धनवंत सिंह, लाला बाबा, धन्नु चौहान, रामा यादव, नवीन यादव, राजेश राय राजेंद्र प्रसाद बृज मोहन गुप्ता अशोक यादव हरिलाल गुप्ता बृजेश श्रीकांत केदार भगत धर्मदेव सहित तमाम ग्राम वासी उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही