एकेटीयू: कोविड 19 गाइड लाइन को फालो करते हुए सत्रांत परीक्षाएं आज से शुरू

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सत्रांत परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गयी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को कोविड 19 के दृष्टिगत मास्क एवं सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सत्रांत परीक्षाओं के पहले दिन दोनों  पालियों में आयोजित परीक्षाओं में उपस्थिति प्रतिशत बहुत अच्छा रहा। उन्होंने बताया कि सत्रांत परीक्षा में पहले दिन दोनों पालियों में औसत रूप से 91.14 प्रतिशत विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुल 40229 विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, जिसमें से मात्र 344 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।


साथ ही उन्होंने बताया कि 07 विद्यार्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़े गए, जिन्हें यूएफएम में रिपोर्ट किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 से 12:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 5:00 बजे तक सम्पन्न हुयी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही