यूपी रोडवेज: 29 दिसम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों ने अपनी आवाज बुलंद की

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। हरदोई में यू.पी. रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित हरदोई क्षेत्र के मंडलीय रैली में राजकीय रोडवेज घोषित करने, संविदा को समान कार्य का समान वेतन देने, मृतक आश्रित की जल्द नियुन्ति करने सम्बोधित प्रमुख मांगों को लेकर 29 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की गई।


मण्डलीय सम्मेलन में यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनियन के लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने अपने टीम के कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों कर्मचारियों के साथ भाग लेकर यूपी रोडवेज के निजीकरण के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। 


यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पं रामजी त्रिपाठी ने कहा कि यूपी रोडवेज सिर्फ एक विभाग नहीं है बल्कि वह प्रदेश के करोड़ों लोगों के आवागमन का मुख्य साधन है। प्रदेश की महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा इस आशय के यात्रा करते हैं कि सरकारी बस में उन्हें सुरक्षित एवं विश्वसनीयता का एहसास होता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि परिवहन निगम के हजारों कर्मचारी अपने परिवार के लाखों सदस्यों का भरण पोषण कर रहे हैं। ऐसे में रोडवेज का निजीकरण करना कर्मचारियों के साथ एवं प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात है।



क्षेत्रीय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि यूपी रोडवेज की बसों में प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा सुरक्षित, सम्मान एवं विस्वास की अनुभूति के साथ यात्रा करते हैं। रुपेश कुमार ने कहा कि यूपी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा। निजीकरण के विरोध में 29 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विशाल धरना एवं प्रदर्शन में हम कर्मचारियों की ताकत का अहसास कराएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही