भाषा विश्विद्यालय में वेलकम पार्टी का आयोजन धूम धाम से किया गया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मोइनुद््दीन चिस्ती भाषा विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रॉक्टर डॉ प्रवीण राय एवं संकाय के निदेशक प्रो संजीव त्रिवेदी तथा सह आचार्य डॉ आर के त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अनिकेत ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमे छात्रों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सोलो संगीत, सोलो डांसिंग, ग्रुप डांस, मिमिक्री, हास्य संगीत और रैंप वॉक तथा गिटार परफॉरमेंस मुख्य आकर्षण रहे। 

प्रॉक्टर डॉ प्रवीण राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक है इसलिए ये समय समय पर होने आवश्यक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि उनकी हर समस्या को सुलझाने के लिए वे हमेशा तत्पर है। इसी क्रम में संकाय के निदेशक ने कुलपति प्रो विनय पाठक, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर सहित सभी फैकल्टी को धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इतना अच्छा कार्यक्रम संयोजित करने के लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।

कार्यक्रम का समापन करते हुए बायोटेक्नोलॉजी की सह आचार्य डॉ ममता शुक्ला ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं बच्चों के विशेष सहयोग के लिए संकाय के सहायक आचार्य डॉ भीम सोनकर, डॉ सुमन मिश्रा, कौशलेश शाह, विवेक बाजपेई, डॉ श्वेता शर्मा, निधि सोनकर, शान ए फातिमा को धन्यवाद दिया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ शुक्ला ने कार्यक्रम के टीम लीडर्स उत्कर्ष, भोला, ज़ैद अंसारी, ज़ैद सिद्दिकी, तंजील, फैजान, हिमांशु, प्रियम, गुलपशा, प्रिया, अनिकेत, सुबान, विजय इत्यादि के कार्य को सराहा। कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय छात्रों को देते हुए उन्होंने कहा कि ये पहला ऐसा बड़ा कार्यक्रम था जो छात्रों ने आपसी संयोजन से संयोजित किया और शिक्षकों ने उनका सहयोग किया। इससे निश्चित रूप से उनके बीच के संबंध और मधुर और प्रगाढ़ होंगे।  कार्यक्रम के अंत में छात्रों को प्रत्येक ब्रांच के मिस्टर ब्रांच और मिस ब्रांच से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 600 से अधिक बच्चे एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही