एकेटीयूः कल होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कल 16 दिसम्बर को प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले 19वें दीक्षांत समारोह का कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कुलाधपति के रूप में प्रो वंदना सहगल ने पूर्वाभ्यास की कार्यवाही को पूर्ण कराया। इस दौरान दीक्षांत समारोह की कार्यवाही की फुल रिहर्सल की गई। कुलसचिव नंद लाल सिंह ने प्रोसेशन की अगवाई की।

रिहर्सल के दौरान मंच पर प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, सचिव प्राविधिक शिक्षा के स्थान पर डीसीओई, डॉ आशुतोष द्विवेदी, वित्त नियंत्रक के स्थान पर संपत्ति अधिकारी आशीष मिश्र मंचासीन रहे। कल 19वें दीक्षांत समारोह में पद्मश्री प्रो एस.जी. धांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे जिन्हें दीक्षांत समारोह में डीएससी की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी।

समारोह में 53226 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही साथ 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। 19 वें समारोह में 91 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही एक डीएससी की डिग्री प्रदान की जाएगी। डीएससी की डिग्री डॉ सौरभ गुप्ता, संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार को प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार मंचासीन रहेंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही