एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएंः नीरज शाही

 ग्राम सभा सिसवार सझवार में पंचायत भवन का लोकार्पण 

देवरिया (नागरिक सत्ता)। ग्राम सभा सिसवार सझवार में पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को उनके दरवाजे, उन तक पहुंचाने के लिए एक मॉडल तैयार किया जिस मॉडल का एक अंग यह पंचायत भवन भी है। जहां गांव की सारी जन सुविधाओं को एक छत के निचे लाकर इस पंचायत भवन से जोड़ा गया है। उन्होंने गांव के प्रधान व पंचायत सचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि अल्प समय में यह निर्माण पंचायत भवन निश्चित तौर पर अपने उद्देश्य, लक्ष्य को पूरा करते हुए गांव के विकास में उत्प्रेरक साबित होगा। 

इसके पूर्व कार्यक्रम में शिलापट पर पट्टिका हटाकर लोकार्पण किया गया साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह व मालाओं से स्वागत किया गया। लोकार्पण समारोह में ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी प्रतिनिधि अभय कुशवाहा, बीडीसी सदस्य हीरालाल कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव, मिस्टर जी, रमेश विश्वकर्मा खुखुंदू प्रधान, जयराम प्रसाद जेतपुरा प्रधान, जहीर खान पूर्व प्रधान खुखुन्द फूलचंद प्रसाद, पंचायत सचिव इरशाद जफर, रोजगार सेवक इरशाद अहमद, बीडीसी सदस्य शिव प्रसाद, डॉक्टर जेके गुप्ता सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी व संचालन अभय कुशवाहा ने किया। साथ में विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष बृजेश तिवारी, रमेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नू, रितेश पांडे, मदन राय, फूलचंद प्रसाद, जवाहिर मास्टर, मन्नन राय, रामु प्रसाद, बजरंग प्रसाद, राम बहाल आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही