एकेटीयूः स्पोर्ट्स फेस्ट 2021-22 का शुभारंभ

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के राज्य स्तरीय डॉ अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2021-22 का शुभारंभ आज बाबू सुंदर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट लखनऊ में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो विनीत कंसल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो कंसल ने मार्चपास्ट मशाल प्रज्ज्वलित करके स्पोर्ट फेस्ट के शुभारंभ की घोषणा की। कुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव पहल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

विश्वविद्यालय के डीन डीएसडब्यू प्रो ओपी सिंह ने बताया कि दो दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट में 08 जोनल लेवल के गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले लगभग 938 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। स्टेट लेवल फेस्ट में मुख्य रूप से दौड़, रिले दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, डिस्क थ्रो, शॉट पुट, जैब्लिन थ्रो, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, चेस, खो-खो, फूटबाल, टेबल-टेनिस, और वॉलीबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। 

उन्होंने बताया कि आगरा, प्रयागराज, बरेली, जीबीनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, लखनऊ एवं मेरठ के विजेताओं द्वारा स्टेट लेवल फेस्ट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर कुलसचिव नंद लाल सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो ओपी सिंह, उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह, संस्थान के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह, उपाध्यक्ष रीना सिंह, उप निदेशक अनिल कुमार सिंह सहित विवि के अन्य अधिकारी एवं छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही