एकेटीयूः आईईटी लखनऊ को एमआईसी द्वारा 4 स्टार रेटिंग प्रदान किया गया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की इन्नोवेशन काउंसिल (एमआईसी) द्वारा आईईटी लखनऊ इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल (आईआईसी) को सत्र 2020 2021 में नवाचार एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए 4 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है। 

यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया आईआईसी, आईईटी लखनऊ, उत्तरी क्षेत्र के समस्त सरकारी तकनीकी संस्थानों में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाला एकमात्र संस्थान है। आईआईसी द्वारा इन्नोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप एवं तकनीकी जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिनसे संस्थान के समस्त छात्रों को अपने भविष्य को एक बेहतर आयाम देने में मदद मिलती है एवं छात्रों को इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की तरफ प्रेरित भी किया जाता है जिससे तकनीकी क्षेत्र में भारत के कदम आगे बढ़ सकें प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के निर्देशन में संस्थान के निदेशक एवं एकेटीयू के कुलपति प्रोफेसर विनीत कंसल की टीम को आईआईसी, आईईटी लखनऊ की इस उपलब्धि का मुख्य श्रेय जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही