युवा इस देश की ताकत हैंः नीरज शाही

देवरिया (नागरिक सत्ता)। स्व रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्टस स्टेडियम देवरिया में जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय प्रतियोगिता का  आयोजन किया। जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के उद्धाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री नीरज शाही ने कहा कि युवा इस देश की ताकत हैं। प्रदेश सरकार युवाओं को हर तरह से सक्षम बनाने का कार्य कर रही है। यह समय युवाओं का है। युवा ही देश और प्रदेश के विकास की दिशा निर्धारित करने की क्षमता रखते हैं। इसलिए सरकार इन्हें आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास कर रही है ताकि भारत को एक विकसीत राष्ट्र बनाने में वे अपनी भुमिका का निर्वहन कर सकें। खेलकूद से अनुशासन की भावना एव युवाओं का सर्वांगीण विकास भी होता है। जरूरत है कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सरकार के इस प्रयास को अधिकारी पूरी क्षमता के साथ पूर्ण करने में लगे हैं।  

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा इस कार्यक्रम केे आयोजन की सराहना करते हुए सभी सफल होने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। जिला क्रीडा अधिकारी केके पाण्डेय ने कहा खिलाडियों को आगे बढ़ने में खेल गतिविधियों का आयोजन पूरी तन्मयता के साथ किया जा रहा है। जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती, भारोत्तोलन पाँच विधाए आयोजित की गयी है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी भगवान कानू, राजेश कुमार, रोशन कुमार, निखिल आनन्द, वसुधा पाण्डेय, नीरज मिश्रा, सन्तोष यादव, दिपक गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे। निर्णायक के रूप में संजय तिवारी, नरेंद्र मोहन सिंह, संजीव दूबे, सुधेश्वर गुप्ता, अंशु मणि, दुर्गेश चंद शर्मा, गनेश यादव इत्यादी उपस्थित थे। स्टेडियम से गिरिश सिंह, पवन कुमार, शालिनी, सत्यपाल यादव, शिवेन्द्र तिवारी, व्यास चतुर्वेदी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन पंकज शुक्ल द्वारा किया गया। 

200 मीटर की दौड़ में प्रथम आने वाले पुरुष में संदीप कुमार, द्वितीय आदर्श एवं तृतीय विकास पासवान रहे तथा महिलाओं में प्रथम सीमा निषाद, द्वितीय नीलू कुमारी एवं तृतीय बेबी भारती रही। इसी प्रकार 400 मीटर की दौड़ में प्रथम आने वाले पुरुष में अरुण, द्वितीय संदीप प्रसाद एवं तृतीय सूरज रहे तथा महिलाओं में प्रथम रंजना, द्वितीय रोशनी एवं तृतीय मधुबाला रही। 800 मीटर की दौड़ में प्रथम आने वाले पुरुष में पवन, द्वितीय स्थान पर रोहित एवं तृतीय स्थान पर अमन रहे तथा महिलाओं में प्रथम रोशनी, द्वितीय अंजली एवं तृतीय रितिका रही। 1500 मीटर की दौड़ में प्रथम आने वाले पुरुष में पवन, द्वितीय मंटू एवं तृतीय सतीश रहे तथा महिलाओं में प्रथम किरण, द्वितीय अमृता एवं तृतीय राधा रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही