दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने देवरिया मीर में किया सड़क का लोकार्पण

देवरिया (नागरिक सत्ता)। सदर विकास खंड देवरिया के अंतर्गत ग्राम सभा देवरिया मीर में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने आज इंटर लॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा है जिसकी बदौलत आज पूरा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है।

सदर ब्लाक देवरिया में सड़कों का जाल बिछना शुरू हो गया है। इसके साथ ही जनपद के अन्य विकासखंड के पदाधिकारीयों को सदर ब्लाक से प्रेरणा लेकर ग्राम सभाओं में पंचायत निधि से सड़क, नाली इत्यादि का निर्माण कर गांवो को विकसित करने का कार्य सुचारू रूप से करना चाहिए।

लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू जायसवाल ने कहा कि गांवों के विकास की गति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निरंतर आशीर्वाद से पूरे ब्लॉक में चल रहा है। श्री गुप्त ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश का विकास और देश का विकास संभव है। विकास का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा।

लोकापर्ण कार्यक्रम में बृजेश प्रजापति बीडीसी, पूर्व प्रधान भीम प्रजापति, राधेश्याम कुशवाहा, अण्टेरवर गुप्ता, राम किशुन शर्मा, संदीप राजभर, ओम प्रकाश गुप्ता, विजेंद्र सैनी, लाल लल्लन गोंड, कौशल किशोर, मनीष गुप्ता, शमशाद अली, हरिराम गुप्ता, हेमंत गुप्ता, ऋषिकेश शाही, गोविंद सिंह, बबलू शाही, अनिल श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र, धनवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नु सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही