एकेटीयू: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में आज कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एवं डीप लर्निंग पर पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। कार्यशाला में प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

संस्थान के निदेशक प्रो एमके दत्ता ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में विवि के प्रत्येक राजकीय एवं अनुदानित संस्थान से पांच पांच विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही एमएनएनआईटी, प्रयागराज, एचबीटीयू, कानपुर एवं एमएमएमयूटी, गोरखपुर के द्वारा भी इस कार्यशाला में प्रतिभाग किया जा रहा है। 

ऑनलाइन कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो विनीत कंसल ने कहा कि हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग का प्रभाव बढ़ रहा है। नवाचार के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग में बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के क्षेत्र में नवाचारों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शोध एवं नवाचारों का परिणाम है कि 80 के दशक में हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के वर्चुअल सत्य के विषय में चर्चाएं करते थे और वर्तमान में इसकी अवधारणाओं को मूर्तरूप देने में सफल हो सके हैं।

प्राविधिक शिक्षा सचिव आलोक कुमार ने कहा कि विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को कृषि के उत्थान एवं पुनर्वास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग के लिए नवाचार करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र हैं जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग से सुविधाएँ विकसित की जा सकती हैं।

इस अवसर पर संस्थान के समस्त शिक्षक, डीन एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। शुभारम्भ सत्र का सञ्चालन डॉ अनुज शर्मा ने किया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही