यूपी रोडवेजः 29 दिसम्बर के प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के बैनर तले 29 दिसम्बर को आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। यूनियन भवन में क्षेत्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में 27 प्रतिशत बकाया डीए का भुगतान करने, नई बसें खरीदने, मृतक आश्रित की नियुक्ति करने और 2001 से पूर्व के संविदा चालक व परिचालक को नियमित करने एवं परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज बनाने सहित 11 सूत्रीय मांगो पर चर्चा करते हुए रोडवेज कर्मचारियों के प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति पर विचार किया गया।  

बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि मांगो को लेकर  लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं में एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान कर्मचारियों से 29 दिसंबर को प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आवाहन किया जाएगा। रूपेश कुमार ने कहा कि जबतक 11 सूत्रीय मांगो पर विचार नहीं किया जाएगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागों में मृतक आश्रितों की नियुक्ति तत्काल करने के निर्देश जारी किए गये हैं। लेकिन परिवहन निगम में मृतक आश्रितों की सुधि नहीं ली जा रही है। 

रूपेश कुमार ने कहा कि परिवहन निगम में वर्षों से कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियों के कार्य करते करते सेवानिवृत्ति का समय आ गया लेकिन उन्हे नियमित नहीं किया गया। 2001 से पूर्व के संविदा चालक एवं परिचालकों को नियमित करने तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एनएन पांडेय, वाशिम सिद्धिकी, सत्य प्रकाश सोनकर, शीतल प्रसाद, विजय कुमार, रवी रस्तोगी, गुरमीतसिंह, अशोक कुमार, नेमसिंह, सहित तमाम कर्मचारी नेता कर्मचारी मैजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही