यूपी रोडवेज: प्रांतीय सम्मेलन में 11 सुत्रीय मांगों को लेकर हजारों कर्मचारीयों ने भरी हुंकार

यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन का सफल आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय सम्मेलन में 27 प्रतिशत महंगाई भत्ता, परिवहन निगम को राजकीय रोडवेज घोषित करने एवं नई बसें खरीदने जैसे 11 सुत्रीय मांगों को लेकर भरी हुंकार।

बुधवार को कैसरबाग स्थित नारी निकेतन केंद्र में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राम जी त्रिपाठी ने कहा कि यात्री हित, कर्मचारी हित और निगम हित हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन इन मुद्दों पर कभी भी पीछे नहीं हटेगा। इसके लिए यूनियन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। 

पं. राम जी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे लिए परिवहन निगम के साथ साथ यात्री भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यात्रियों की वजह से ही निगम का भी अस्तित्व है। इन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर यूनियन कभी भी समझौता नहीं करेगा। क्योंकि हमारी मांगे जायज है जो परिवहन निगम प्रशासन की लचर व्यवस्था की वजह से वर्षों से लंबित है। इस कार्य शैली से हजारों कर्मचारीयों को लाभ से वंचित किया जा है। सरकार की इस व्यवस्था से कर्मचारीयों में आक्रोश है। जिसका परिणाम आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भुगतना पड़ सकता है।

कार्यक्रम में प्रांतीय महामंत्री तेज बहादुर शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा, एन एन पांडे,वाशिम सिद्धिकी, सत्य प्रकाश सोनकर,शीतल प्रसाद, रवी रस्तोगी,अशोक कुमार,तालिब,सहित प्रदेश भर से करीब दो हजार कर्मचारी और पदाधिकारीयों नें सम्मेलन में भाग लिया। 

इस सम्मेलन के पूर्व यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय प्रबंधन समिति की बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार की अध्यक्षता में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई थी। इस रणनीति के तहत लखनऊ क्षेत्र के समस्त शाखाओं में 29 दिसम्बर को एक दिवसीय जन जागरूकता अभियान चलाया गया था। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही