आलमबाग बस स्टेशन पर डॉ अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। आलमबाग बस स्टेशन पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 66 वें परिनिर्वाण दिवस पर यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में स्टेशन इंचार्ज रीता सक्सैना, मधु श्रीवास्तव, विकास सिंह, शीतल प्रसाद आदि की उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित की गई।


श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि संविधान शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन की साधना, संविधान को समर्पित किया। नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के बारे में जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैले अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर किया जा सकता है। प्रत्येक नागरिक को संविधान का सम्मान करना चाहिए भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा संविधान है और सभी धर्मों जातियों के अधिकारों को संरक्षित करता है।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही