विधानसभा का आगामी सामान्य निर्वाचन सुरक्षित तरीके से कराने के लिए आयोग प्रतिबद्धः मुख्य चुनाव आयुक्त

 52.8 लाख नए मतदाता भी अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोगः मुख्य चुनाव आयुक्त

(अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ संवाददाता)

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने आज योजना भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 14 मई, 2022 को समाप्त हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और कोरोना से सुरक्षित तरीके से विधानसभा का आगामी सामान्य निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में 317 सामान्य, 84 अनुसूचित जाति एवं 2 अनुसूचित जनजाति की कुल 403 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पर चुनाव सम्पन्न होंगे। 

मतदान के समय में एक घंटे की वृद्धि

उन्होंने कहा कि आयोग का यह प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं, नये मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो। इसके लिए आयोग ने मतदान के समय को एक घण्टे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मतदान स्थलों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रवेश एवं निकास के उचित संकेतांक सुनिश्चित किये जायेंगे। कोविड सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों को ध्यान में रखते हुए एक मतदान केंद्र पर निर्वाचकों की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1250 कर दी गई है। 

पीछले चुनाव केंद्रों की तुलना में 11020 मतदान केंद्र अधिक बनाए जाएंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में 1,74,351 मतदान स्थल स्थपित किए जाएंगे जो पिछले चुनावों से 11,020 अधिक है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, आयोग ने भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव और प्रदेश के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ भी विचार विमर्श किया गया। नयी गाइडलाइन को स्थानीय कोविड स्थिति को देखते हुये, गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों, स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों और राजनीतिक दलों से मशवरा करने के बाद बनाया जायेगा। 

सभी मतदान कर्मियों को वैक्सीन को दोनों डोज लेना अनिवार्य 

राज्य के सभी मतदान कर्मिकों को वैक्सीन की दोनों डोज लेना अनिवार्य है और आयोग के सुझाव के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी चुनाव कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि उनका टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर हो सके। सभी कर्मियों को बूस्टर डोज भी दिया जायेगा।

इस चुनाव में 52.8 लाख नए मतदाता भी अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग 

श्री चंद्रा ने कहा कि निर्वाचक नामावली 05 जनवरी को प्रकाशित की जायेगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान अब तक 52.8 लाख नए मतदाताओं को मतदान सूचि में सम्मिलित किया गया है। राज्य में अभी तक मतदाताओं की कुल संख्या लगभग 15.02 करोड़ है। अन्तिम प्रकाशन पर मतदाताओं के वास्तविक आंकड़े स्पष्ट होंगे। इसके बाद भी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख तक भी मतदाता क्लेम और ऑब्जेक्शन कर सकते हैं। 18 से 19 साल की आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या तीन गुना बढ़ गयी है। यह अब 0.51 प्रतिशत कुल मतदाताओं से बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गयी है। महिला मतदाताओं के लिए कम से कम 800 महिला प्रबंधित बूथ बनाये जायेंगे।

10.64 दिव्यांग और 24.03 लाख वृद्ध मतदाताओं के लिए मतदान की विशेष सुविधा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 10.64 लाख दिव्यांग मतदाताओं तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के 24.03 लाख मतदाताओं को चिनिहित किया है। सभी मतदान केंद्र पूरी तरह से सुगम होंगे जहाँ हर तरह की सुविधा दी जायेगी जिससे कि वे सहजता से मतदान कर सकें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था और पिक एंड ड्रॉप सुविधा भी दी जायेगी। प्रदेश में इस बार के चुनावों में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और कोविड प्रभावित मतदाताओं को आयोग द्वारा घर बैठे ही पोस्टल बैलेट की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की जायेगी। इस प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी जहाँ अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे और सम्पूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी। इसमें मतदान की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा।

प्रवर्तन एजेंसियां शराब, ड्रग्स, मुफ्त और नकदी की आवाजाही पर लगाएंगी रोक

उन्होंने कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियां अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शराब, ड्रग्स, मुफ्त और नकदी की आवाजाही पर प्रभावी रूप से रोक लगाएंगी और चुनावी प्रक्रिया को गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगी। चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। हम आशा करते हैं कि सभी मतदाता पूरी भागीदारी करेंगे। मैं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों और नागरिकों से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में अपना सहयोग देने का पुनः आग्रह करता हूॅं। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि मीडिया चुनावी प्रक्रिया में हमेशा अपना सहयोग प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भी हम आपसे सहयोग की कामना करते हैं। मीडिया संगठनों को भी हितधारकों के बीच चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी और जागरूकता फैलाने में मदद करनी चाहिए।   


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही