एकेटीयू: बालिकाओं की किशोरावस्था चुनौतियां एवं जागरूकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आज राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन में बालिकाओं की किशोरावस्था चुनौतियां एवं जागरूकता पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में डॉ सुजाता देव, आचार्य प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ बतौर मुख्य अतिथि एवं डॉ शमानाज़ बतौर विशिष्ठ अतिथि मंचासीन रहीं।

डॉ सुजाता देव ने छात्राओं को किशोरावस्था में शारीरिक चुनौतियों को समझने और उनके उपायों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने किशोरावस्था में एनीमिया, प्रेगनेंसी जैसे विषयों पर छात्राओं के मध्य विस्तार से बातें की गई। साथ ही साथ छात्राओं के द्वारा मासिक धर्म एवं अन्य समस्याओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। 

डॉ शमा द्वारा किशोरावस्था में आने वाले मानसिक चुनौतियां पर चर्चा की गई। साथ ही बच्चियों मानसिक संवेदना एवं अवसादो से निपटने के टिप्स दिए। बाल शोषण को रोकने के लिए बने कानूनों की जानकारी प्रदान की। साथ ही साथ भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एम के दत्ता निदेशक सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के द्वारा बच्चियों को सपने को देखने, जीने और उनको पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा खुलकर अपने मन की बातों को वक्ताओं के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन महिला अध्ययन केंद्र की सदस्य अदिति त्रिपाठी, विधि अधिकारी एवं डॉ प्रगति शुक्ला, सहायक आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीकेटी इंटर कॉलेज की 200 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही