एकेटीयूः राज्यपाल की अध्यक्षता में 19वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 16 अक्टुबर को

अखिलेश पाण्डेय

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एजीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह 16 अक्टुबर को एकेटीयू कैम्पस में स्थित पं0 अटल बिहारी वाजपेयी सभागार जानकीपुरम विस्तार सीतापुर रोड लखनऊ में आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता एकेटीयू की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्यअतिथि के रूप में पद्य्म श्री प्रोफेसर संजय गोविन्द धांडे एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। 

19 वें दीक्षांत समारोह डिसेंगुइस एल्युमनस अवार्ड विवि के पूर्व छात्र अंकित महेश्वरी को प्रदान किया जायेगा। अंकित महेश्वरी ने विवि से 2010 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक की उपाधि प्राप्त कर वर्तमान में इनोवैकर यूनिकॉर्न वन बिलियन डालर एमएनसी के को-फाउंडर एवं प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत सैमसंग इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर में सॉफ्टवेयर इंजिनियर के रूप से 2010 में की थी   इसके बाद अंकित इंगेरसाल रैंड कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर रहे। वीपी इंजीनियरिंग फाउंडिंग में टीम मेम्बर रहे अंकित महेश्वरी के द्वारा कंप्यूटर साइंस, बिग डाटा, सेंसर एवं हेल्थ केयर के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य किये गये हैं। अंकित महेश्वरी द्वारा किये गये इनोवेशन और शोध के लिए कई संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आशीष मिश्र ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में भी मेडल प्रदान किये जाएंगे। दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उपाधि प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों में से टापर विद्यार्थी को मेडल प्रदान किया जाएगा। सम्बद्ध राजकीय एवं निजी क्षेत्र की संस्थानों में एमटेक एवं एमफार्म में एक-एक स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किये जाएंगे। साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 8 स्वर्ण, 4 रजत, एवं 04 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों में सम्बद्ध राजकीय एवं निजी संस्थानों में एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक, एक श्रीमती कमल रानी मेमोरियल अवार्ड (पदक) के साथ 16 स्वर्ण, 16 रजत एवं 16 कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे। साथ ही घटक एवं शैक्षिक स्वायत्तशासी संस्थानों में 6 स्वर्ण, 6 रजत, एवं 6 कांस्य पदक प्रदान किए जाएंगे। मेडल सूची विवि द्वारा जारी की जा चुकी है। 

इस बार कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा राशी माथुर को प्रदान किया जाएगा। साथ ही श्रीमती कमल रानी वरुण मेमोरियल पदक, एसआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियिरंग से शीलू गौतम को प्रदान किया जाएगा।

19 वें दीक्षांत समारोह में लगभग 53226 उपाधियाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रदान की जाएंगी। इनमें बीटेक में 33584, बीफार्म में 6646, बीएचएमसीटी में 210, बीआर्क में 309, बीएफएडी-बीएफए 32, बीडेस 26, एमबीए-एमबीए-टीएम 10149, एमसीए 2064, एमफार्म में 20, एमटेक में 66, एमआर्क में 38, एमएएम में 8, एमसीएडीडी में 1 एवं पीएचडी में 70 उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही