एकेटीयूः 28 दिसम्बर से आफलाइन मोड में शुरू होंगी परीक्षाएं

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनीत कंसल ने 28 दिसम्बर, 2021 से आफलाइन मोड में शुरू होने वाली परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए आज संस्थानों को निर्देशित किया। 

स्नातक के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष तथा परास्नातक अंतिम वर्ष की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं के संचालन के संबंध में प्रो कंसल के द्वारा सम्बद्ध संस्थानों को विद्यार्थियों की किसी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि छात्रों के अध्ययन अध्यापन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने संस्थानों को निर्देशित किया है कि परीक्षाओं के दौरान कोविड सम्बन्धी प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन सम्बन्धी किसी भी समस्या के समाधान के लिए संस्थान के सम्पर्क में रहने की सलाह दी है। साथ ही शैक्षिक गतिविधि से सम्बन्धी किसी भी समस्या का समाधान संस्थान स्तर पर न होने की दशा में विवि के ऑनलाइन ग्रीवांस पोर्टल पर समस्या दर्ज करने का सुझाव दिया है। प्रो कंसल ने सत्रांत परीक्षाओं में विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी प्रदान की हैं।

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 27 दिसम्बर तक विस्तारित किया गया

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा स्नातक के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष तथा परास्नातक के अंतिम वर्ष की विषम सेमेस्टर की सत्रांत परीक्षाओं के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को पुनः विस्तारित कर दिया गया है।

बुधवार को विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने पत्र जारी कर यह सूचना साझा की। जारी पत्र की सूचना के अनुसार फार्म भरने की अंतिम तिथि को 24 दिसम्बर तक विस्तारित किया गया है। साथ ही परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को 27 दिसम्बर कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 28 दिसम्बर, 2021 से प्रारम्भ होंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही