कोविड 19 एवं नौनिहालों को स्वास्थ्य नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैंः नीरज शाही

देवरिया (नागरिक सत्ता)। लाल बहादूर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही नेे मझगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहुओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया।

स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शाही ने कहा कि आशा कार्यकर्ताएं गाँव के स्वास्थ्य विकास हेतु बीमारियों से बचाव तथा स्वास्थ्यवर्धन एवं कोविड 19 के टीकाकरण से लेकर उससे बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को आयोजित करने में आशा की प्रमुख भूमिका है। इस दिन बच्चों को टीकाकरण के लिए केन्द्र लाना, माता तथा गर्भवती स्त्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्र लाकर उनकी जांच तथा स्वास्थ्य शिक्षा प्राप्त करने में उनकी मदद करने के साथ कोविड 19 के टीकारण एवं उससे बचाव में सहयोग प्रदान कर रही हैं।

सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार गुप्ता ‘‘पिण्टू जायसवाल‘‘ ने कहा कि आशा बहुओं के कार्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनके मानदेय को बढ़ाकर 1500 रूपया प्रतिमाह करने का करने का निर्णय लिया है। साथ ही मार्च 2022 तक 500 रूपया प्रतिमाह अतिरिक्त देने की घोषणा की है। उसी के क्रम में यह स्मार्ट भी दिया जा रहा है ताकि वे अपने कार्यों का निष्पादन और अच्छे से कर सकें।

कार्यक्रम में मझगांवा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव रंजन, डॉ सीपी एम, डॉ राजेश गुत्ता, लक्ष्मीकान्त ओेेझा, राजाराम, डॉ प्रीति पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह ‘टुन्नू‘, धनवंत सिंह, संतोष राय, आशा बहुओं सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही