इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए सेना और सिविल दोनों में ही बेहतर विकल्प: अक्षय त्रिपाठी

 आईईटी में विशेष व्याख्यान का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में आज विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पद्मश्री प्रो एसजी धांडे बतौर मुख्य वक्ता एवं अक्षय त्रिपाठी वाईस चेयरमैन एलडीएल बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को बताया कि विशेषज्ञों के व्याख्यानों का छात्र जीवन में विशेष महत्व है। विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के व्याख्यानों से स्वयं को चुनौतियों को अवसर में परिवर्तन करने की समझ पैदा होती है।   

प्रो एसजी धांडे ने कहा कि विद्यार्थियों को कैरियर के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में। उन्होंने कहा कि जॉब, टेक्नोलॉजी परिवर्तन के साथ बदलते रहते हैं। किन्तु ज्ञानार्जन और कौशल विकास की चेतना सदैव ही आपके कैरियर में उत्तरोत्तर वृद्धि करता है। उन्होने कहा कि स्वाट एनालिसिस करते रहना चाहिए। विधाथियों को अपनी स्ट्रेंथ पहचाननी चाहिए, स्वयं की वीकनेस से अवगत होना चाहिए, नए अवसरों के प्रति सजग रहना चाहिए एवं चुनौतियों का मूल्यांकन करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में अच्छा इंजीनियर बनने के लिए बड़े इंस्टिट्यूटस महत्वपूर्ण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आपके सीखने की ललक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डिजिटल क्रांति ने सब कुछ आपके हाथो में दे दिया है। बस आपको सीखने के लिए खुद को तैयार करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को डिजिटल एकलव्य बनाना होगा। इंजीनियरिंग के हर के विधा के विद्यार्थी को सेंसर, वायरलेस कम्युनिकेशन जरुर बढ़ाना चाहिए। वर्तमान में इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए सेना और सिविल सेवा दोनों ही बेहतर विकल्प हो सकते हैं। क्योंकि सेना और प्रशासन दोनों जगह ही टेक्नोलॉजी का प्रयोग महत्वपूर्ण हो गया है।

इस अवसर पर विवि के समस्त डीन, शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विवि के कुलसचिव नन्द लाल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही