आईपीएस अशोक कुमार हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बने

आईपीएस अशोक कुमार 

आईपीएस अशोक कुमार ने आज हरियाणा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई के वाइस चांसलर का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर सबसे पहले मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। 

उन्होंने एक्स पर लिखा कि 34 वर्ष तक मेरी कर्मभूमि यूपी, उत्तराखंड, पाकिस्तान बॉर्डर और बांग्लादेश बॉर्डर रही है और अब पहली बार मुझे अपनी जन्मभूमि में भी सेवा करने का मौका मिला है। आईपीएस अशोक कुमार ने लिखा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी लगातार खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री का मानना है कि देश का युवा खेल को भी प्रोफेशन की तरह देखे। हमारा प्रयास भी यही रहेगा कि हम प्रधानमंत्री जी के खेलों से संबंधित विज़न को अच्छी तरह से विश्वविद्यालय में लागू करें। भविष्य में कई ऐसे कोर्सेज चलाने की भी हमारी योजना है जिससे खिलाड़ियों को भविष्य में जॉब की चिंता भी ना करनी पड़े और वो खेल में अपना सर्वाेच्च योगदान दे सके।

उन्होंने एक्स पर लिखा, हमने अक्सर देखा है कि कई होनहार खिलाड़ी पढ़ाई के चक्कर मे खेल से दूर हो जाते हैं, हमारा प्रयास ये रहेगा कि हम खिलाड़ियों के लिए पढ़ाई और खेल के बीच में सामंजस्य बिठा सके और खेल खेल में पढ़ाई भी हो ऐसी योजनाओं पर काम करेंगे। स्पोर्ट्स को कैरियर के रूप में देख रहे युवाओं के लिए डिग्री व पढ़ाई से सम्बंधित जो भी दिक्कतें हैं उनको दूर करने का प्रयास हम करेंगे। हमारा प्रयास ये भी रहेगा कि हम खिलाड़ियों के कमजोर और मजबूत पक्ष को पहचान करते हुए उनके लिये अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्सेज को विश्वविद्यालय में ही शुरू करें। जिससे हमारे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग विश्विद्यालय में ही मिल सके। हम खिलाड़ियों के लिये स्पोर्ट्स साइंस में ध्यान देने के साथ ही खिलाड़ियों के लिये इंजरी रिहैबिलिटेशन सेन्टर की भी शुरुआत करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही