वोटर्स की मदद के लिए लांच होंगे तीन एप्लिकेशनः राजीव कुमार

  • ईवीएम को सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही ले जाएंगेः मुख्य चुनाव आयुक्त
  • क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाले प्रत्याशी को 3 बार देना होगा हलफनामा: मुख्य चुनाव आयुक्त

अखिलेश पाण्डेय, 

नागरिक सत्ता ब्यूरो, लखनऊ। विधान भवन के तिलक हाल में आज मीडिया को ब्रिफ करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि उन बुथों को चिन्हित किया गया है जहां वोटिंग कम होती है। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी जिलाधिकारियों को मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रलोभन मुक्त चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए आगामी चुनवा के लिए तीन एप्लिकेशन लॉन्च किए जाएंगे। पहले एप्लिकेशन से मतदाता चुनाव में मिलने वाले प्रलोभन के बारे में सीधे चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है। दूसरा एप्लिकेशन वोटर हेल्पलाइन एप्लिकेशन है, इससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है। तीसरा एप्लिकेशन ‘नाऊ योर कंडीडेट‘ से वोटर अपने प्रत्याशी के बैकग्राउंड की जानकारी कर सकता है। 

राजीव कुमार ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और महत्वपूर्ण भी है। सभी राजनीतिक पार्टियों को बराबर का अवसर मिलेगा। ईवीएम सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही जाएंगी। चुनाव में धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाई होगी। यूपी की 30 जिलों की सीमा 9 राज्यों से लगती है सभी जगह चेक पोस्ट बनाकर प्रापर चेकिंग होगी। नेपाल सीमा पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी। डिजिटल पेमेंट पर भी रखी जाएगी नजर। क्रिमिनल बैक ग्राउंड वाले प्रत्याशियों को 3 बार अखबार में हलफनामा पब्लिश करना होगा। 5 बजे के बाद एटीएम कैश वैन भी नहीं चलेंगी। सभी पार्टियों के साथ निष्पक्ष व्यवहार होगा। निष्पक्षता न होने पर डीएम-एसपी जिम्मेदार होंगे। 

राजीव कुमार ने कहा कि पहले दिन हमने 7 राजनीतिक दलों से मुलाकात की। अब बूथ पर वोटिंग की संख्या भी बताई जाएगी। 16 जून को 2024 को लोकसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता हैं। 1620012 पोलिंग बूथहैं। कुछ बूथ महिलाओं और डिसेबल के लिए होंगे। 85 वर्ष के वोटर्स को घर से वोट कराने की सुविधा होगी। 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग घर से वोटिंग कर सकेंगे। कम मत प्रतिशत वाली जगहों पर जिला निर्वाचन अधिकारी खुद जाएंगे।

  • जागरूकता एक्सप्रेस वैन का फ्लैगऑफ किया

प्रेस कांफ्रेंस से पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने आज लखनऊ के योजना भवन से मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन का फ्लैगऑफ किया। स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने योजना भवन से 03 मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को किया फ्लैग ऑफ किया। वैन को लो वोटर टर्न आउट वाले 22 जनपदों में जायेगी। 

  1. पहली वैन जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज तथा कौशांबी जायेगी। 
  2. दूसरी वैन जनपद  अंबेडकर नगर आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर तथा भदोही जायेगी। 
  3. तीसरी वैन जनपद गोंडा,  बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर तथा गोरखपुर जायेगी।

जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विश्वविद्यालय एवं विद्यालयों एवं मुख्य मार्गाे पर मतदाता एक्सप्रेस वैन का भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान निर्वाचन विषय से संबंधित क्विज, गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगा। मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा, महिला, दिव्यांग मतदाताओं, ट्रांसजेण्डर, जनजाति के आश्रम व एकलव्य स्कूलों में अर्ह व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण तथा मतदान हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा। जनपद स्तर पर नामित स्वीप आइकॉन भी कार्यकम में प्रतिभाग करेगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही