आज भारत के लिए एतिहासिक क्षण था जब रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधिवत पूजन के बाद श्रीरामलला की आंख से पट्टी खोली 
  • बहुत ही मनमोहक छवि है प्रभु श्रीराम की

नागरिक सत्ता, अयोध्या। 500 वर्षों की लम्बी तपस्या के बाद आज सम्पूर्ण विश्व के अराध्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का विधान पूर्ण हो गया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे रामराज्य शुरू हो गया है। आज सम्पूर्ण विश्व के कोटी कोटी लोगों ने प्रभु श्रीराम का प्रथम दर्शन टीवी, मोबाइल के माध्यम से साक्षात दर्शन किया होगा। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। प्रधानमंत्री ने विधि विधान से पूजन किया और प्रभु श्रीरामलला की आंख से पट्टी खोली। इस दौरान उनके साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। पूजन के दौरान सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई। 

प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद अतिथियों से मुलाकात की। इस मौके पर रिलायंस इंड्रस्ट्री के एमडी मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत समेत अन्य सेलिब्रिटीज मौजूद थे। 

आज सुबह समारोह की शुरुआत 18 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए गये मंगल ध्वनि से हुई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों पर पुष्प वर्षा की। तत्पश्चात अयोध्या में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन किया। श्रीराम मंदिर के निर्माण के साथ साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का पुनरुद्धार करवाया है। मान्यता है कि यहां धन के देवता कुबेर आए थे और टीले पर भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही