कृषि मंत्री ने कृषि तथा अनुषांगिक विभागों की समीक्षा बैठक की

  • अधिकारियों को समय पर बजट व्यय करने के निर्देश

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज कृषि, गन्ना, उद्यान, मत्स्य एवं पशुपालन विभागों में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनांतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। विधानभवन में आहूत की गई बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवंटित बजट के सापेक्ष किए गए कार्यों की वित्तीय तथा भौतिक प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक उचित मात्रा में बजट व्यय किया जाना सुनिश्चित करें।

अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि संबंधित योजनाओं के अंतर्गत आवंटित बजट की राशि को यदि नियत समय तक खर्च नहीं किया गया तो भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा बजट को उसी अनुपात में कम कर दिया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि मद के सापेक्ष कार्य किए जा चुके हैं तो अवशेष बजट इसी सप्ताह स्वीकृत कराकर उसका व्यय सुनिश्चित करें। उक्त बैठक में कृषि निदेशक वीके सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही