सीएमएस आरडीएसओ के छात्रों ने किया अभूतपूर्व प्रदर्शन, जीता अभिभावकों का दिल

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। सीएमएस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में छात्रों ने ईश्वर भक्ति युक्त गीत एवं संगीत से अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के छात्रों ने ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ के माध्यम से स्कूली प्रक्रिया में अभिभावकों को साझीदार बनाने के सीएमएस के प्रयास को सफल बना दिया। सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित सीएमएस आरडीएसओ के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अभिभावकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।

दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ करते हुए सीएमएस के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने कहा कि घर का वातावरण, स्कूल का वातावरण, तथा समाज का वातावरण ये तीनों प्रकार के वातावरण ही बालक के तीन स्कूल तीन क्लास रूम या ज्ञान प्राप्त करने के तीन स्रोत होते हैं। वैसे तो इन तीनों प्रकार के वातावरण का प्रभाव बालक के मन और बुद्धि पर पड़ता है। किन्तु इन तीनों में ‘सबसे अधिक प्रभाव’ ‘स्कूल के वातावरण’ का ही बालक के मन और बुद्धि तथा सम्पूर्ण जीवन पर पड़ता है। अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना अतुल ने कहा कि सीएमएस अपने छात्रों को अभिभावकों के सहयोग से आदर्श नागरिक बनाने को संकल्पित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही