विधि विश्वविद्यालय में डिजिटल मानवाधिकारों पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय में आज उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में चल रहे डिजिटल ह्यूमन राइट्स प्रोजेक्ट और विश्विद्यालय के प्रोबोनो क्लब के समायोजन में फ़ोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि कुलपति प्रो एसके भटनागर रहे। कुलपति ने प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए बताया कि आज के समय मे लीगल राइट्स के साथ-साथ डिजिटल राइट्स का भी महत्व बढ़ गया हैं। इस लिए सभी का डिजिटल ह्यूमन राइट्स से अवगत होना ज़रूरी हैं। 

प्रोबोनो क्लब के इंचार्ज डॉ मनीष सिंह ने सभी को प्रोबोनो क्लब के बारे बताया कि यह अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया हैं जिसका फायदा विधि के छात्रों के साथ साथ सामान्य लोगो को भी मिलेगा क्योंकि ये क्लब सभी को फ्री लीगल ऐड देने का काम करता हैं। 

प्रोजेक्ट निदेशक डॉ अमनदीप सिंह और डॉ विकास भाटी ने प्रोजेक्ट के अभी तक के सफर के बारे सभी को बताया कि उनकी टीम ने अभी तक प्रदेश के 8 जनपद में सर्वे किया हैं जहाँ उनकी टीम ने छात्रों, शिक्षकों व आम लोगो से बात करके डिजिटल ह्यूमन राइट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी इस प्रोजेक्ट के तहत पूरे प्रदेश में यह सर्वे करना हैं। विभागाध्यक्ष डॉ एपी सिंह ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि उक्त शोध में भारतीय संस्कृति के मूल्यों का समावेश भी ज़रूरी हैं। 

कुलपति प्रो एसके भटनागर, डॉ एपी सिंह, डॉ मनीष सिंह, प्रोजेक्ट निदेशक डॉ अमनदीप सिंह और डॉ विकास भाटी ने प्रदर्शनी का फीता काट के उद्धघाटन किया। कार्यक्रम में डॉ अलका सिंह, डॉ मिताली तिवारी, डॉ ईशा यादव, डॉ अंकिता यादव, आयुष वर्मा और ऋषि शुक्ला व अन्य छात्र छात्राए मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही