शंकराचार्य शारदा पीठ कश्मीर ने किया "ब्रह्म सागर संदेश" का विमोचन

 


लखनऊ। "ब्रह्म सागर" द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के साथ विशेष रूप से "ब्रह्म सागर संदेश" नामक स्मारिका के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। इस ऐतिहासिक समारोह में देश के सुदूर प्रांतो से प्रख्यात आध्यात्मिक धर्मगुरु चिंतक, वैज्ञानिक, शिक्षाविद, वैदिक मर्मज्ञ, ब्रह्मांडीय ऊर्जाशास्त्री, सनातनी इतिहासकार, तकनीकी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी आदि मनीषा जगत की कई महान विभूतियां उपस्थित रही। 

डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में आयोजित इस समारोह में ब्रह्म सागर की पहल पर कई विद्वानों, संतो द्वारा अगली पीढ़ी को भारत के गौरवशाली अतीत और स्वर्णिम भविष्य के संकल्प का संदेश देने का सामूहिक प्रयास किया गाय।

इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमदजगद्गुरु शंकराचार्य अनंत अमृतानंद देवतीर्थ, शारदा सर्वज्ञ पीठम श्रीनगर कश्मीर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शामिल हुए। आयोजन में विशिष्ट अतिथि सांसद, राज्यसभा डॉ अशोक बाजपेई। समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर महाराज ने अपना उद्बोधन किया।

ब्रह्म सागर के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन एसके द्विवेदी पूर्व सचिव वरिष्ठ आईएएस ने संगठन के उद्देश्यों की समस्त जानकारी दी। इस भव्य कार्यक्रम में लोक गायिका वंदना मिश्रा द्वारा भजन और होली गीत पेश किए गए।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही