चयनित स्वयंसेवी संगठन करेंगे युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन

  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च: भाग लेने वाले संगठनों को मिलेंगे 20 हजार रूपए

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीन नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा 1 अप्रैल से 31 मई 2023 तक देश के सभी जिलों में समुदाय आधारित संगठनों के माध्यम से युवा संवाद-भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। 

भारत आजादी के 75 वर्ष में भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में अमृत काल के युग में भारत 2047 की एक दृष्टि, पर पंच प्रण के मंत्र की घोषणा की थी। 

जिसके तहत जनपद स्तर पर ऐसे रजिस्टर्ड स्वयं सेवी संगठनों का चयन किया जाएगा जिन्हें समुदाय में कार्यक्रम आयोजित करते रहने का अनुभव हैं। तथा वे नेहरू युवा केन्द्र संगठन के साथ मिलकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई कल्पना पंच प्रण को साकार करने हेतु युवाओं के बीच संवाद स्थापित कर सकें। यह कार्यक्रम जनपद के किसी प्रतिष्ठित सभागार में आयोजित किया जाएगा जिसमें विषय विशेषज्ञ पंच प्रण पर युवाओं से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में न्यूनतम 500 प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। इसके लिए नेहरू युवा केंद्र की ओर से चयनित संगठन को 20 हजार रूपए धनराशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी।

जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र ने उक्त कार्यक्रम हेतु गैर राजनीतिक व गैर पक्षपातपूर्ण रजिस्टर्ड स्वयंसेवी संगठनों से आवेदन पत्र मांगा है। इच्छुक स्वयंसेवी संगठन जिला कार्यालय नेहरू युवा केंद्र से निर्धारित आवेदन पत्र 29 मार्च तक प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही