यूथ-20 के समग्र ढांचे के तहत केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

 

लखनऊ। केएमसी भाषा विश्वविद्यालय के अटल सभागार में क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूकता पर संगोष्ठी का आयोजन 24 मार्च को किया गया, साथ ही यूथ-20 की पेंटिंग प्रतियोगिता पत्रकारिता विभाग में अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष एवम अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो तनवीर खदीजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगियों की पेंटिंग का अवलोकन डॉ राम दास एवं डॉ हारुन रशीद ने किया जिसके प्रथम पुरुस्कार मेराज फातमा, द्वितीय पुरुस्कार हर्षित शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार सबा रिजवान को मिला।

अगली कड़ी में विश्वविद्यालय के अटल सभागार में क्षय रोग के प्रति जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षय रोग (टीबी) के बारे में विशेषज्ञों के माध्यम से चर्चा की गई। टीबी रोग उन्मूलन पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई जिसका उद्देश्य छात्रों में जागरूकता बढ़ाना रहा। 

इसके साथ ही वॉकाथन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ रुचिता सुजय चौधरी ने किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार कफील को मिला, द्वितीय पुरस्कार दीपांशु गुप्ता एवं तृतीय पुरस्कार साहिल सिद्दीकी को मिला। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में स्वेता चौरसिया, महर जमाल, सना खातून, नीरज सिंह यादव, ईशा, निदा, शामिया खानम आदि रहे।इस अवसर पर प्रो तनवीर खदीजा, डॉ आज़म अंसारी, डॉ सैयद काजिम रिज़वी, डॉ हारुन रशीद एवं डॉ मो नसीब आदि मौजूद रहें एवम बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-4 द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों ने कृषि उत्पादकता और नवाचार पर अपने विचार रखें और जैविक कीटनाशक बनाने के नुक्से भी गांव वालों को बताए, इस नुक्से से गांव वाले काफी प्रभावित हुए, कार्यक्रम के दौरान समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही