यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

  • आंदोलन के दौरान एफआईआर एवं निलंबन की कार्यवाही को वापस लेने का आश्वासन

  • संघर्ष के अन्य मुद्दों को वार्ता कर हल किया जाएगा: एके शर्मा 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कई राउंड वार्ता के बाद उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई। कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने का आह्वान और आंदोलन के दौरान दर्ज एफआईआर एवं निलंबन इत्यादि की कार्यवाही को वापस लेने मंत्री एके शर्मा आश्वासन दिया। 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्म चारियों के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा और इसके लिए उन्होंने यूपी पीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया। 

श्री शर्मा ने कहा कि संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में वार्ता के माध्यम से हल किया जायेगा। ऊर्जा मंत्री ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो उसे शीघ्र संचालित किया जाए और जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर न हो वह कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही