युवाओं के सपनों की उड़ान को मंजिल देने के लिए मिशन रोजगार संचालितः मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री ने उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए चयनित 496 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को लोक भवन में निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए चयनित 496 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया।  साथ ही उन्होंने ई-अधियाचन पोर्टल का बटन दबाकर उद्घाटन भी किया।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं के सपनों की उड़ान को मंजिल देने के लिए मिशन रोजगार संचालित है। उन्होंने कहा कि आज यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित लगभग 500 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण की कार्यवाही सम्पन्न हो रही है। यह युवाओं के हौसलों को नयी उड़ान देने के लिए प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम है। इसके लिए प्रदेश में शासकीय सेवाओं में पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ-साथ निजी निवेश के माध्यम से भी करोड़ों युवाओं के लिए नौकरी, रोजगार की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। 

  • मुख्यमंत्री ने ई-अधियाचन पोर्टल का उद्घाटन भी किया

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के लिए चयनित 496 अधिकारियों में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अग्निशमन अधिकारी, अधीक्षक कारागार, उप कारापाल कारागार, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक नगर आयुक्त, पशु चिकित्साधिकारी, उप निबन्धक, नायब तहसीलदार सहित लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और नगर विकास विभाग के सहायक अभियन्ता, औद्योगिक विकास विभाग के सहायक भण्डार क्रय अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, प्रबन्धक (सिविल, विद्युत, यांत्रिक), अभियन्ता (विद्युत, यांत्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स) एवं कार्मिक अधिकारी के अभ्यर्थी शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही