एकेटीयू में नैक तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक

  • राज्यपाल के विशेष कार्य अधिकारी डॉ पंकज एल जानी ने सभी क्राइटेरिया पर विस्तार से की चर्चा

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रो आलोक कुमार राय और राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी पंकज जानी ने नैक तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान नैक प्रस्तुतिकरण को और बेहतर करने का निर्देश दिया। प्रस्तुति के दौरान संबंधित डॉक्यूमेंट को बेहतर करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में हुए हर कार्यक्रम के फोटोग्राफ को भी शामिल किया जाए। जिससे कि नैक प्रस्तुतीकरण बेहतर हो सके। उन्होंने विस्तार से बारी बारी सभी क्राइटेरिया पर चर्चा की। विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले सामाजिक कार्यों की जानकारी को उनके फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुतीकरण में जोड़ने का निर्देश दिया। इससे न केवल प्रस्तुतीकरण बेहतर बनेगा बल्कि अच्छे अंक भी मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि सभी क्राइटेरिया को बेहतर ढंग से सजाने संवारने की जरूरत है। क्राइटेरिया 7 पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसे और बेहतर बनाया जाना चाहिए। समीक्षा के दौरान प्रतिकुलपति प्रो मनीष गौड़ ने नैक तैयारियों की प्रस्तुति दी। समीक्षा में प्रोफेसर वंदना सहगल उपकुलसचिव डॉ आरके सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही