6 पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर विधानसभा में पेश करने का आदेश: विशेषाधिकार हनन का मामला

  • कल विधानसभा में सभी पुलिस कर्मियों पर होगी कार्यवाही 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने तत्कालिन विधायक सलिल विश्नोई के मामले में कानपुर में तैनात रहे छः पुलिस कर्मियों को विशेषाधिाकर हनन का दोषी पाते हुए शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने का आदेश उत्तर प्रदेश के डीजीपी को दिया है। 

आपको बताते चलें कि तत्कालिन विधायक रहे सलिल विश्नोई की शिकायत पर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विशेषाधिकार हनन के मामले का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा  था। विशेषाधिकार समिति ने बाबूपुरवा के तत्कालिन सीओ अब्दुल समद, थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला, एसआई त्रिलोकी सिंह, सिपाही छोटे सिंह यादव, विनोद मिश्रा, मेहरबारन सिंह यादव को विशेषाधिकार का दोषी पाते हुए सभी पुलिस कर्मियों को कारावास दण्ड की संस्तुति की गई है। सुरेश खन्ना द्वारा रखे गये प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वसम्मति पास किया। और इस मामले में सभी पुलिस कर्मियों को पीठ के समक्ष पेश करने का डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को आदेश दिया है। कल विधानसभा सभी दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जाएगी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही