सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन ने शुरू की यूपीएससी एवं यूपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लास

लखनऊ। सवर्ण छात्र छात्राओं के उज्ज्वल और बेहतर भविष्य के लिए सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन द्वारा यूपीएससी एवं यूपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत हो गई। 

गोमती नगर स्थित फाऊंडेशन के कार्यालय में बने अति आधुनिक क्लास रूम का विधिवत उद्घाटन सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक, सेवानिवृत आईएएस, पूर्व मुख्य सचिव, यूपी आलोक रंजन एवं राष्ट्रीय संरक्षक सेवानिवृत आईएएस, पूर्व सचिव यूपी, कैप्टन एस के दिवेदी द्वारा किया गया।

निःशुल्क कोचिंग क्लास के उद्घाटन के मौके पर सवर्ण महासंघ फाऊंडेशन के संस्थापक गजेन्द्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजनी पाण्डेय, यूपी प्रदेश प्रभारी डॉ अवनीश पाठक, प्रदेश संयोजक गूंजन श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष अन्ना दुबे, प्रदीप अग्रिहोत्री, प्रीतम मिश्र, जिला अध्यक्ष लखनऊ रवि अवस्थी, सुनील द्विवेदी के साथ कई लोग शामिल हुए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही