भाषा विश्वविद्यालय में यूथ 20 के तहत राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में भारत सरकार की योजना यूथ 20 कार्यक्रम के तहत ‘जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य चुनौतियों, युवाओं के लिए एजेंडा‘ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रो एस हैदर अली तथा डॉ प्रवीण कुमार राय की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो ध्रुव सेन सिंह तथा प्रो रोली मिश्रा ने अपने व्याख्यान के माध्यम से युवाओं को जलवायु परिवर्तन के साथ हो रही स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना करने हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नलिनी मिश्रा, डॉ  मोहम्मद शारिक, डॉ. चेतना शर्मा, डॉ. नम्रता कुमारी, मिस प्रिया देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. संजीव कुमार त्रिवेदी, डॉ. जमाल रिज़वी, डॉ. राजेंद्र त्रिपाठी, डॉ. राहुल कुमार मिश्र, डॉ. उधम सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. रामदास इत्यादि आचार्यों ने तत्परता से प्रतिभाग किया तथा कार्यक्रम  में पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही