मदर टेरेसा हायर सेकेेंडरी स्कूल की छात्राओं ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

  • विद्यार्थियों ने विधानसभा का भ्रमण कर कार्यवाही से जुड़ी तकनीकी ज्ञान भी प्राप्त किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मदर टेरेसा हायर सेकेेंडरी स्कूल किदवई नगर कानपुर के छात्र-छात्राओं का 21 सदस्यीय दल ने आज सदन की कार्यवाही देखी और पूरे विधानसभा परिसर का भ्रमण भी किया। छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर विधानसभा से जुड़ी जानकारी हेतु कई सवाल किए। सतीश महाना ने विधानसभा की कार्यवाही तथा इससे जुड़ी अन्य तकनीकी जानकारियों से उन्हें अवगत कराया।

विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं से कहा कि भावी पीढ़ी राष्ट्रहित में अपनी सार्थक भूमिका निभाने को तैयार हो रही है। आप लोग इस देश के भविष्य हैं। आप सभी सदैव सकारात्मक सोच रखें क्योकि नकारात्मक सोच से न तो स्वयं का विकास होता है और न ही समाज का।

छात्रों के दल ने विधान सभा की सुंदरता देखकर विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और यह भी कहा कि हमें अपनी विधानसभा को देखकर बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। इस दल का नेतृत्व दीक्षा साइलस उप-प्राचार्य एवं अध्यापक नितिन राय ने किया। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही