सुभाष चन्द्र सिंह की स्व लिखित पुस्तक ‘‘भारतीय नववर्षः पुनर्जागरण के आयाम‘‘ का लोकार्पण 31 मार्च को

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चन्द्र सिंह की स्व लिखित पुस्तक ‘‘भारतीय नववर्षः पुनर्जागरण के आयाम" पुस्तक के लोकार्पण समारोह का आयोजन 31 मार्च को श्रीराम लीला मैदान ऐेेशबाग में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जस्टिस देवी प्रसाद सिंह करेंगे एवं बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपालजी टण्डन, मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि उ0प्र0 राज्य सूचना आयुक्त प्रमोद कुमार सिंह भाग लेंगे। 

पत्रकार, मीडिया प्रशिक्षक और राष्ट्रीय विचार के प्रखर प्रवक्ता सुभाष चन्द्र सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्र समूह में बड़े दायित्व का निर्वहन कर चुके सुभाष चन्द्र सिंह किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। राष्ट्रीय विचार के प्रति समर्पण, समर्थन और प्रतिबद्धता ने श्री सिंह को देश में एक अलग पहचान दिलाई। सुभाष चन्द्र सिंह राज्य सूचना आयुक्त बनने के बाद भी अपने व्यस्तम से समय निकाल कर लेखनी से जुड़े रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने ‘‘भारतीय नववर्षरू पुनर्जागरण के आयाम‘‘ लिखी और सम्पादकीय दायित्व भी निभाया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही