नैक संशोधित मूल्यांकन पद्धति पर दो दिवसीय कार्यशाला की तैयारियां पूरी

  • प्रतिभागी कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए कल प्रातः 9:30 बजे अटल दीक्षांत सभागार में उपस्थित होकर पंजीकरण करवा सकते हैं 

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से नैक - संशोधित मूल्यांकन पद्धति पर 13-14 मार्च को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भाषा विश्वविद्यालय के अटल दीक्षांत सभागार में किया जाएगा। 

कार्यशाला की संयोजिका डॉ तनु डंग सहायक आचार्या पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम को सुचारु रूप से क्रियान्वित करने के लिए हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) में पूर्वाभ्यास कर लिया गया है। कार्यशाला के लिए 300 से अधिक पंजीकरण हो चुके है, जिसमें देश प्रदेश के विभिन्न कॉलेज तथा विश्वविश्विद्यालयों के शिक्षक, शोधार्थी तथा विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे है। 

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अथिति प्रो जीसी त्रिपाठी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद, विशिष्ट अतिथि प्रो राजेश सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, डॉ वहीदुल हसन सीनियर कम्यूनिकेशन ऑफ़िसर नैक एवं असिस्टेंट एडवाइज़र नैक डॉ नीलेश पांडेय शामिल होंगे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही