विकराल रूप ले रहा है चक्रवाती तुफान ‘‘तौकते‘‘

 


लखनऊ (ना.स.)। तौकतेे साइक्लोन विकराल रूप ले लिया और चक्रवाती तुफान में बदल गया है। भारत के मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि तूफान तौकते विकराल चक्रवाती तूफान में बदल गया है। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान तौकते पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।


सूरत एयरपोर्ट भी बंद हो गया है। विनाशकारी रूप ले रहा चक्रवात, अब तक 8 लोगों की जान चली गयी है। मुंबई के वडाला इलाके में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, राजस्थान के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग के मुताबिक, 18 मई तक हवा की गति 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ने के आसार हैं जबकि कुछ वक्त के लिए हवा की गति 175 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं। आईएमडी ने बताया कि दक्षिण महाराष्ट्र-गोवा तथा इससे सटे हुए कर्नाटक के तटों पर हवा की गति 70-80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है और 16 मई को उत्तर महाराष्ट्र के तटों के पास हवा की गति 40-50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।


भयंकर चक्रवात तौकते से उत्पन्न खतरों के कारण सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए सभी परिचालन बंद कर दिए हैं। निजी एयरलाइनों की कम से कम 3 इन-बाउंड उड़ानें कम अशांत स्थानों पर डायवर्ट की गईं। एक स्पाइसजेट सेवा को सूरत के लिए डायवर्ट किया गया। एक इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ लौट आई है जबकि एक अन्य इंडिगो सेवा को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि चक्रवात तौकते पर अलर्ट के मद्देनजर सीएसएमआईए को बंद करने की जरूरत थी। वर्तमान में मुंबई से 75-85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहा तूफान दक्षिण गुजरात की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात तौकते ने सोमवार को तड़के मुंबई में पूरे जोश के साथ दस्तक दी। इसके साथ भारी बारिश, गरज, बिजली और तेज आंधी आई, जिसने पूरे तटीय क्षेत्र और देश की वाणिज्यिक राजधानी में सामान्य जीवन पर कहर बरपाया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही