भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के अन्तर्गत प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

लखनऊ (ना.स.)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 11 मई से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। प्रोस्पेक्टस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। सभी विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा कर अपना पंजीकरण करवा पाएंगे।


उक्त जानकारी देते हुए डॉ तनु डंग ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित ई पोस्टर भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट, फेसबुक पेज एवं विद्यार्थियों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रवेश समिति के समन्वयक प्रो सौबान सईद ने बताया कि स्नातक विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जून तथा परास्नातक विषयों के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है जिनमें उ०प्र० सरकार के कोविड-19 दिशानिर्देशों के आधीन परिवर्तन किया जा सकेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही