जीवनरक्षक ऑक्सीजन ट्रेन 10 कंटेनरों के साथ लखनऊ पहुॅची

 


लखनऊ (ना.स.)। कोरोना महामारी से ग्रस्त रोगियों के जीवन की रक्षा के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा जीवनरक्षक एवम ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का निरंतरता से संचालन किया जा रहा है। ताकि इस वायरस से ग्रसित गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों हेतु ऑक्सीजन की आवश्यकता को यथा समय उपलब्ध कराकर उनके प्राणों की हर प्रकार से रक्षा की जा सके। 

वर्तमान की विपरीत परिस्थितियों के उपरांत भी यह अति महत्वपूर्ण कार्य मंडल द्वारा एक सुगम कार्यपद्धति का अनुसरण करते हुए निर्धारित समय पर कुशलतापूर्वक संपन्न किया जा रहा है। ग्रीन कोरिडोर द्वारा इन गाड़ियों का निरंतरता से सुगमतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। मंडल के इन्हीं प्रतिबद्ध प्रयासों से आज 10 भरे कंटेनरों के साथ एक जीवनरक्षक ट्रेन का 80 मीट्रिक टन की आपूर्ति के साथ टाटानगर से चलकर लखनऊ पहुॅची।

लखनऊ  के मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि कोविड से संक्रमित गंभीर रोगियों के जीवन की रक्षा हेतु इन ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन निरंतरता से इसी प्रकार किया जाता रहेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही