मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग गु्रप की बैठक में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

लखनऊ (ना.स.)। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक में नये मेडिकल काॅलेजों की स्थापना, रायबरेली एवं गोरखपुर में एम्स की स्थापना, लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष विश्वविद्यालय की स्थापना, आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड व वेलनेस सेन्टर की प्रगति, उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आॅफ फारेंसिक साइंस विश्वविद्यालय की स्थापना, आजमगढ़, अलीगढ़ एवं सहारनपुर में विश्वविद्यालय की स्थापना तथा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना की अद्यावधिक प्रगति की समीक्षा की गयी। 


मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि अंर्तविभागीय प्रकरणों का समय से निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को जिलों में भेजा गया था तथा उनके द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये हैं, जिनका तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में बड़ी संख्या में मेडिकल उपकरण एवं आॅक्सीजन प्लान्ट्स की स्थापना की जा रही है, जिनके संचालन एवं रख-रखाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कराये जायें ताकि वह निरन्तर क्रियाशील रहे। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरर्स जिनके द्वारा मेडिकल उपकरण स्थापित कराये जा रहे हैं, उनसे वार्ता कर लोकल स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी जाये ताकि यदि उपकरणों के संचालन में छोटी खराबियां आती हैं, तो तुरन्त ठीक की जा सके और मरीजों को उनका पूरा लाभ अनवरत रूप से मिलता रहे। 


मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में मेडिकल काॅलेजों एवं चिकित्सालयों में बड़ी संख्या में आॅक्सीजन प्लान्ट्स भी लगाये जा रहे हैं, उनके अनुरक्षण की भी उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक आॅक्सीजन प्लान्ट के लिए एक टेक्निकल नोडल अधिकारी तैनात किया जाये जोकि प्लान्ट के संचालन एवं उसके रख-रखाव के लिए उत्तरदायी हो।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही