एकेटीयूः प्रो विनय पाठक को मिला ह्यूमेटेरियन अवार्डः पूरी दुनिया में प्रो पाठक के सामाजिक कार्यों की सराहना हुई

लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और कानपुर के छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्यों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूएसएए, यूके और यूएन की संस्थाओं द्वारा ह्यूमेटेरियन अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया। 

एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा के बताया कि यह अवार्ड ग्लोबल मेंटल हेल्थ एसोसिएशन, यूएसए एवं मेंटल हेल्थ चेंज, यूके द्वारा यूनाइटेड नेशन के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन प्रदान किया गया। आवार्ड समारोह में कलिंगा डायनेस्टी के प्रिंस जगदीश दनेती चीफ गेस्ट रहे। सामाजिक उत्थान एवं पुनर्वास के कार्यों में उम्दा योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया जाता है। कोरोना काल में कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों के पुनर्वास में सहयोग करने एवं अनाथ बालिकाओं के भरण पोषण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। कुलपति प्रो पाठक के साथ अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् के चेयरमैन डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे को भी यह अवार्ड प्रदान किया गया है।

प्रो पाठक द्वारा सम्पूर्ण कोरोना काल में सराहनीय कार्य किये गए। कुपोषित एवं टीबी ग्रस्त बच्चों के पुनर्वास में सहयोग करने के साथ अनाथ बालिकाओं के भरण पोषण के लिए लोगों को प्रेरित किया। प्रो पाठक एक कुशल एकेडमिशियन एवं प्रशासक होने के साथ ही साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। प्रो पाठक द्वारा विगत वर्ष लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगो के लिए कलाम अन्न क्षेत्र जैसी लोकप्रिय योजना का सञ्चालन किया गया था। जबकि कोरोना की दूसरी लहर में लोगो को आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं एवं आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाकर सौ से अधिक लोगो की जान बचाने में सहयोग किया है। अमेरिका, ब्रिटेन और यूनाइटेड नेशंस के जॉइंट इवेंट में यह अवार्ड प्रदान किया गया।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही