इंजिनियरिंग संस्थान करेंगे 54 सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति की आडिट

लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा ऑक्सीजन ऑडिट केलिए नोडल विश्वविद्यालय नामित किया गया है।

एकेटीयू को लखनऊ के आठ शासकीय एवं निजी मेडिकल संस्थानों की ऑक्सीजन आपूर्ति एवं खपत के सम्बन्ध में सूचना संकलित करने एवं ऑक्सीजन ऑडिट के लिए नामित किया गया है। इन आठ संस्थानों में एसजीपीजीआई, आरएमएलआईएमएस, केजीएमयू, इरा मेडिकल कॉलेज, कैरियर मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल इंस्टीट्यूट, प्रसाद मेडिकल इंस्टीट्यूट और टीएसएम मेडिकल इंस्टीट्यूट शामिल है।

एकेटीयू द्वारा प्रतिदिन इन समस्त संस्थानों की ऑक्सीजन आपूर्ति एवं खपत के सम्बन्ध में सूचना एकत्र कर आईआईटी, कानपुर को उपलब्ध करवाई जाएगी।

विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि विवि द्वारा सूचना संकलन हेतु विवि के सीएएस के सहायक आचार्य डॉ अनुज कुमार शर्मा एवं आईईटी के सहायक आचार्य डॉ पवन कुमार तिवारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

इसी प्रकार एचबीटीयू कानपुर, आइआइएम लखनऊ, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी कानपुर, एमएमयूटी गोरखपुर, एमएनआईटी प्रयागराज को अन्य अस्पतालों की आडिट जिम्मेदारी सौंपी गई है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही