भारत की मदद से 48 घंटे चला ऑपरेशन, श्रीलंका के कंटेनर में लगी आग बुझाने के लिए


कोलंबो (ना.स.)। श्रीलंका में कोलंबो के पास समुद्र में कंटेनर पोत एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग पर भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं एवं तटरक्षक दलों ने काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। यह जानकारी गुरुवार को कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर दी। अपने ट्वीट में उच्चायोग ने कहा कि भीषण आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। पूर्ण सफलता प्राप्त करने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। भारत श्रीलंका के संयुक्त अभियान का परिणाम है कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल के हिस्से अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट में उच्चायोग ने कहा कि एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग भारत और श्रीलंका की नौसेनाओं एवं तटरक्षकों के अथक प्रयासों के कारण काफी कम हो गई है। फोटो में सफेद धुआं गर्म धातु पर पानी के छिड़काव से पैदा हुए भाप का है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया, क्योंकि संयुक्त ऑपरेशन पूरी शक्ति के साथ चलाए गया।


आईसीजी के अनुसार श्रीलंकाई अधिकारियों ने अग्निशमन अभियान के लिए भारतीय तटरक्षक बल से सहायता मांगी थी। सरकारी निर्देश पर समुद्री गश्त पर तैनात आईसीजी के जहाज वैभव को मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए तुरंत डायवर्ट किया गया। इसके साथ ही तूतीकोरिन से आईसीजी के जहाज वज्र को एमवी की तत्काल सहायता के लिए भेजा गया, जो 26 मई की तड़के साइट पर पहुंचा गया। यही नहीं आईसीजी एक अन्य जहाज समुद्र प्रहरी (पीआर) को विशेष रूप से प्रदूषण रोकने, आग बुझाने के प्रयासों में तेजी लाने और तेल रिसाव को रोकने के लिए भेजा गया।

इस बीच आईसीजी ने प्रदूषण रोकने में सहायक सामानों को कोच्चि, चेन्नई और तूतीकोरिन में स्टैंडबाय पर रखा है। एमवी एक्स-प्रेस पर्ल में लगी आग पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए आईसीजी श्रीलंकाई तटरक्षक बल और अन्य श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। बता दें कि संकटग्रस्त पोत एमवी एक्स-प्रेस पर्ल नाइट्रिक एसिड और अन्य आईएमडीजी कोड रसायनों का 1,486 कंटेनर ले जा रहा था। खराब मौसम और भयावह आग से कंटेनरों को काफी नुकसान पहुंचा। इससे पोत का स्टारबोर्ड झुक गया। जिसके परिणामस्वरूप कंटेनर ओवरबोर्ड गिर गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही