अनाथ बच्चों की कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचाने में पार्टी करेगी सहयोग

लखनऊ (ना.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेष अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कोरोना की दूसरी लहर में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों की मदद के लिये केन्द्र और राज्य सरकार के उठाये गये कदमों की सराहना करते हुये कहा है कि पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर केन्द्र और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ कोरोना के कारण अनाथ हुये बच्चों तक पहुंचाने में सहयोग करेगी।

श्री त्रिवेदी ने कहा है कि पार्टी प्रदेश में सभी स्तर की इकाईयों के अध्यक्षों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना के कारण अनाथ हुये बच्चों की सूची तैयार कर केन्द्र और राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने में मदद करे, ताकि कोई भी प्रभावित बच्चा इस योजना से वंचित न रह पाये। इसके अलावा ऐसे परिवारों की भी सूची तैयार करने को भी कहा है कि जो बिना आय के रह गये है। इसके साथ श्री त्रिवेदी ने केन्द्र और राज्य सरकार से अपील करते हुये मांग की है कि इस योजना में ऐसे अनाथ बच्चों को भी शामिल किया जाये जिनके माता-पिता को कोरोना के दौरान चिकित्सा के अभाव में जान गवांनी पड़ी। यहीं नहीं बल्कि ऐसे परिवारों को भी शामिल कर उन्हें आर्थिक मदद के साथ निःशुल्क राशन की व्यवस्था करायी जाये।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही