अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है स्वास्थ्य उप केंद्र

अरुण कुमार राव/सुरेश तिवारी

देवरिया। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सरकार के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुस्त एवं दुरुस्त किया जा रहा है एवं कोरोना संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल, ऑक्सीजन, बेड, दवा एवं वैक्सीनेशन का समुचित प्रबंध करने के लिए सरकार पूरी मजबूती के साथ लगी हुई है। वही सलेमपुर तहसील क्षेत्र के परसिया तारा में बने स्वास्थ्य उप केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 


इस संकट के समय सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के उत्तम प्रबंध कि व्यवस्था कर रही है वही उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर गांव में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण बृजेश मिश्रा का कहना है कि 1989 में इस उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी यहां पर एक सीएचओ, एक एएनएम तैनात हैं एवं वर्तमान समय में गांव में तीन आशा बहुएं काम करती हैं लेकिन यहां पर कोई भी उपस्थित नहीं रहता है। एएनएम गांव में आती हैं और किसी एक के दरवाजे पर बैठकर बच्चों के टीकाकरण का काम करके चली जाती हैं। 


गांव के प्रधान प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने कहा कि मेरा गांव हमेशा से जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार रहा है। गांव के विकास के प्रति कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिए। सबसे चैंकाने वाली बात यह है कि जीर्ण शीर्ण होने के बाद भी यह उप स्वास्थ्य केन्द्र कागज में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस उप स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोद्धार नहीं कराया गया एवं यहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी प्रतिदिन बैठना शुरु नहीं किए तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे। गांव के नौजवान श्रमदान करके स्वास्थ्य उप केंद्र की साफ सफाई का काम कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही