एकेटीयू द्वारा के वेस्टेज को नियंत्रित करने के लिए हैकाथान का आयोजन

 


लखनऊ (ना.स.)। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस दौर में ऑक्सीजन आपूर्ति पूरे देश में एक चुनौती बनी हुयी है। ऐसे में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के उपायों के अध्ययन के लिए एक हैकाथान का आयोजन करने जा रहा है।

विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के सहायक आचार्य डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि विवि द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित करने के लिए छह प्रॉब्लम चिन्हित करके 10 मई 2021 तक चिन्हित प्रॉब्लम्स पर इनोवेटिव आइडिया आमंत्रित किये गए हैं। डॉ अनुज बताते हैं कि ऑक्सीजन के वेस्टेज एवं लीकेज को नियंत्रित कर बहुत से मरीजों को ऑक्सीजन मुहैया करवाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि हैकाथान आयोजन का एक मात्र उद्देश्य ऑक्सीजन के वेस्टेज, लीकेज एवं लॉसेज को नियंत्रित करने के लिए टेक्नोलॉजिकल समाधान विकसित करना है। 

उन्होंने कहा कि विवि के सम्बद्ध संस्थानों से निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त इनोवेटिव आईडिया की स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही साथ बेहतर इनोवेटिव आईडिया को सम्मानित कर उसके अनुप्रयोग हेतु अग्रेतर प्रक्रिया की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही