एकेटीयू: दस दिवसीय आनलाईन पायलेट फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

लखनऊ (ना.स.)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि एवं स्ट्रेटेजिक बंगलौर के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय ऑनलाइन पायलेट फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन इंडस्ट्री और एकेडमिया के मध्य के गैप को कम करने के लिए विवि के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है।

विवि के सहायक आचार्य डॉ अनुज शर्मा ने बताया कि प्लेसमेंट के बाद विद्यार्थियों को इंडस्ट्री में एक विशेष प्रकार की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। इस ट्रेनिंग के लिए इंडस्ट्री को प्रशिक्षुओं पर एक बड़ी रकम व्यय करनी पड़ती है। उन्होंने बताया कि इसका एक बड़ा कारण इंडस्ट्री और एकेडमिया के मध्य का गैप है। ऐसे में इस तरह के एफडीपी के आयोजन से शिक्षकों को इंडस्ट्री के अनुरूप अध्यापन के लिए प्रशिक्षित करने की पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि एफडीपी में क्रिएटिव टीचिंग-लर्निंग, इनोवेशन बेस्ड एप्रोच, प्रोडक्ट बेस्ड लर्निंग और इंडस्ट्री इन्ट्रेक्शन आदि विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल से प्रारम्भ हुयी इस एफडीपी में लगभग 21 सम्बद्ध संस्थानों के शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही